गोमिया : बाबाधाम से पधारे विश्व विख्यात कथा वाचक आचार्य श्री छोटे सरकार जी ने साडम होसिर में हो रहे प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सप्तदिवासिय गणेश पूजा में कथा के क्रम में यह श्रवण करवाया की किस प्रकार मनुष्य माँ बाप की सेवा कर 33 कोटि देवताओ को प्रसन्न कर सकता है, और संसार की हर वो चीज पा सकता है जिसकी वो कामना करता है।
उदाहरण में महाराज श्री छोटे सरकार जी ने मेले में बने चलंत मूर्ति गणेश एवं कार्तिक तथा शिव पार्वती की कथा भी श्रवण करवाया, किस प्रकार श्री गणेश जी ने अपने माँ बाप की परिक्रमा कर विश्व मे प्रथम पूज्य हुए। होसिर में हो रहे गणेश पूजा में महाराज जी की संगीतमयी कथा श्रवण कर श्रोताओं में भक्ति का माहौल बना हुआ है।