राँची (ख़बर आजतक) : मांडर कॉलेज मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजनकिया गया। राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झंडोत्तोलन कर समारोह की शुरुआत की। यह पहली बार था जब मांडर प्रखंड स्तर पर इतने वृहद आयोजन में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्रों ने भाग लिया।

मार्च पास्ट, परेड और बैंड डिस्प्ले छात्रों के लिए खास आकर्षण रहा।
देशभक्ति नृत्य और जलियांवाला बाग पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया, जबकि सामूहिक नृत्य में देश की विविध संस्कृति जीवंत हुई।

अपने संबोधन में मंत्री ने युवाओं से इतिहास को समझने, सीमित सोच से बाहर निकलने और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि है और लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। समारोह में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
