झारखण्ड राँची

माण्डर में डायवर्सन बहने से दर्जनों गाँव का टूटा संपर्क

नितीश मिश्र, राँची

राँची/मांडर(खबर_आजतक): माण्डर के टांगरबसली पचपदा मुख्य पथ पर बीरगोड़ा नदी में पुल निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन बुधवार की रात को लगातार हो रही बारिश से बह गया। इस घटना के कारण पचपदा, तुतलो नवाटांड़, सरवा, डुमरी सहित दर्जनों गाँव का संपर्क प्रखण्ड मुख्यालय से टूट गया है।

ग्रामीणों को हो रही परेशानी

अब इन गाँव के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए 10 से 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है और वे अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हो रहे हैं।

पुल निर्माण की आवश्यकता

बीरगोड़ा नदी पर पुल निर्माण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा और उनकी परेशानियां दूर होंगी।

प्रशासन से माँग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द डायवर्सन की मरम्मत की जाए और पुल निर्माण का कार्य पूरा किया जाए ताकि उनकी परेशानियां दूर हो सकें।

Related posts

जनता दरबार में उपायुक्त ने समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश_

admin

संजय सेठ नगर निगम की कार्यशैली पर हुए गंभीर

admin

राँची : जयंती पर याद किए गए स्व.जगदेव प्रसाद

admin

Leave a Comment