Uncategorized

मानव अधिकार मिशन के प्रयास से कैंसर मरीज को जीवनदान, रिम्स में निशुल्क हुआ 2.50 लाख का इलाज


राँची (खबर आजतक) : मानव अधिकार मिशन, झारखंड की पहल पर राँची रातू रोड निवासी श्री राधानाथ मालाकार को जीवनदान मिला है। श्री मालाकार स्टेज-4 कैंसर से जूझ रहे थे और उनके रेडिएशन एवं रेडियोलॉजी इलाज के लिए 2.50 लाख रुपये की आवश्यकता थी। इससे पहले भी उनके ऑपरेशन में लगभग 6 लाख रुपये खर्च हो चुके थे, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी।

मरीज के परिजनों द्वारा इस संकट की जानकारी मिशन के प्रदेश अध्यक्ष पी.के. लाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सोहिनी बनर्जी को दी गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उपाध्यक्ष सोहिनी बनर्जी ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य प्रतिनिधियों एवं मानव अधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप सिंह देव को फोन पर अवगत कराया।

तत्परता दिखाते हुए रिम्स राँची के निदेशक एवं अधीक्षक की सहायता से श्री मालाकार का पूरा इलाज (रेडिएशन एवं रेडियोलॉजी) नि:शुल्क किया गया। रिम्स अस्पताल में हुए इस निशुल्क उपचार से मरीज की हालत में आश्चर्यजनक रूप से सुधार हुआ है और अब वह कैंसर मुक्त होने की दिशा में अग्रसर हैं।

जहाँ परिवार ने सारी आशाएं छोड़ दी थीं, वहाँ मानव अधिकार मिशन और ईश्वर के आशीर्वाद ने एक असंभव को संभव कर दिखाया। राधानाथ मालाकार के परिजनों ने मिशन के सभी पदाधिकारियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया है।

मानव अधिकार मिशन का यह कार्य न सिर्फ सहानुभूति का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है।


यदि आप चाहें, मैं इसमें एक उपयुक्त शीर्षक और कैप्शन भी सुझा सकता हूँ।

Related posts

शंकर रवानी हत्याकांड में इस्तेमाल हथियारो का जखीरा समेत कार बरामद, एक अपराधी भी गिरफ्तार

admin

500 साल के बाद सनातनियों का हुआ सपना साकार: सनातन महापंचायत

admin

काँग्रेस नेता ने हजरत रिसालदार बाबा दरगाह के ट्रस्टी हाजी रऊफ गद्दी ने निधन पर व्यक्त किया शोक

admin

Leave a Comment