झारखण्ड धार्मिक बोकारो

मानव अधिकार मिशन द्वारा शिव भक्त कावंड़ियों के लिये निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : मानव अधिकार मिशन हज़ारीबाग प्रमंडल द्वारा सावन चौथे सोमवार के मौके पर पुरुलिया रोड आमतल टुपरा मोड में बजरंगबली मंदिर के सामने रविवार की रात को कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। मानव अधिकार मिशन हज़ारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने कहा की चिडका धाम बड़ी संख्या में कांवरिया दर्शनार्थी जाते हैं।उनकी सुविधा का ध्यान रखना हम सामाजिक संस्थाओं का कर्तव्य है। कहा कि संस्था के समस्त पदाधिकारियों के प्रयास से इतना सफल आयोजन संभव हो पाया है। इसलिए उन्होंने पदाधिकारियो की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी आशीर्वाद दिया। शिविर की तैयारी के लिए संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने दिन रात प्रयास करके इस शिविर को सफल बनाया है.महासचिव आशीष महथा ने कहा कि आज मानव अधिकार मिशन इस कार्य को बखूबी कर रहा है।

बोकारो जिलाध्यक्ष किरण बाउरी ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा एक अवसर है। कहा कि सेवा का यह अवसर किस्मत से ही प्राप्त होता है।
उपाध्यक्ष संजय महथा व अखिलेश शर्मा ने कहा कि मिशन विगत कई वर्षों से लगातार सावन के महीने में कांवरियों की सेवा करता चला आ रहा है, और आगे भी लगातार जारी रहेगा। मबताया की सेवा शिविर में लगभग 1000 लोगों की खीर चाय-बिस्कुट, पानी की छोटी बोतल, दवाइयां और ग्लूकोज के साथ सेवा की।

इस दौरान वहां का माहौल बोल बम तथा हर हर महादेव के नारों से भक्तिमय हो गया। सारा कार्यक्रम समाजसेवी उपाध्यक्ष,सीताराम शर्मा,उपाध्यक्ष राकेश चौबे उपाध्यक्ष,अखिलेश शर्मा, उपाध्यक्ष मिहिर कुमार, महिला संगठन,शिव कुमारी,विधि सचिव,संजय पटनायक साथ ही टुपरा पंचायत के मुखिया जी एवं बजरंगबली मंदिर कमेटी के सदस्य ग्रामीण गन ने सेवा कार्य में सहयोग किया।

Related posts

अटल क्लिनिक का नाम बदलने पर सियासी घमासान, विपक्ष ने बताया अटल जी का अपमान

admin

जनशक्ति को जगाने का कार्यक्रम है प्रधानमंत्री का मन की बात : अमित

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल में आईसीएआर-आईआईबी राँची से आये छात्रों की टीम ने किया दौरा

admin

Leave a Comment