झारखण्ड बोकारो राँची

मानव अधिकार मिशन महासम्मेलन को लेकर तैयारी तेज, उपायुक्त से की गई मुलाकात

13 सितंबर को बोकारो में होगा भव्य आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

बोकारो (खबर आजतक) : आगामी 13 सितंबर को बोकारो जिले में आयोजित होने वाले मानव अधिकार मिशन महासम्मेलन को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में मानव अधिकार मिशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की और प्रशासनिक सहयोग का आग्रह किया।

इस महासम्मेलन में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन न केवल एक संवाद का मंच होगा बल्कि जन-जागरूकता का भी एक सशक्त माध्यम बनेगा।

झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पी.के. लाल ने बताया कि यह सम्मेलन मानवाधिकारों को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार मिशन पिछले कई वर्षों से देशभर में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और लोगों के हित में अपनी स्पष्ट पहचान बना चुका है।

हजारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम से आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग इससे जागरूक होंगे और उन्हें अपने अधिकारों की बेहतर समझ प्राप्त होगी। महासचिव आशीष महथा ने बताया कि सम्मेलन में सैकड़ों लोगों की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि शहर के अलावा दूर-दराज़ के गांवों से भी लोग इस आयोजन में शिरकत करेंगे।

बोकारो जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बावरी ने बताया कि सम्मेलन में बोकारो जिला प्रशासन और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारीगण भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन जिले के लिए गौरव का विषय है और इसे भव्य तथा व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाएगा।

उपायुक्त से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में बैठक कर सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की। इस बैठक में प्रचार-प्रसार की ज़िम्मेदारी सर्वसम्मति से नितेश वर्मा को सौंपी गई।
इस मौके पर हजारीबाग पर मंडलीय अध्यक्ष कर्ण सिंह चौधरी , महासचिव आशीष माहाथा , प्रवक्ता अखिलेश शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश चौबे, प्रदेश संगठन सचिव संजय कक्कड़ , उपाध्यक्ष संजय माहाथा, जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बावरी, महासचिव रूपचंद मुर्मू ,उपाध्यक्ष चंदन सिंह प्रवक्ता सूरज पासवान , संजय पटनायक, कोषाध्यक्ष अताउद्दीन अंसारी के अलावे संगठन के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

Related posts

शहीद शक्तिनाथ के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : सुदेश महतो

admin

मुख्यमंत्री से झारखंड खीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था संघ एवं झारखण्ड अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने किया मुलाकात

admin

हिंदी मीडियम के बच्चों के लिए खेल दिवस का आयोजन

admin

Leave a Comment