SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

मानव संसाधन के लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग में “सिमेटिक विन सीसी एक्स्प्लोरर वी 7 बेसिक कोर्स” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : मानव संसाधन के लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग में “सिमेटिक विन सी सी एक्स्प्लोरर वी7 बेसिक कोर्स ” पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 -28 सितम्बर तक के लिए सीमेंस के विशेषज्ञ और अनुभवी फ़ैकल्टी श्री चेतन कांबले के सहयोग से किया जा रहा है. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कुल 15 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए हैं.

कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग की महा प्रबन्धक श्रीमती डी आर टोप्पो, श्री एम तिवारी एवं श्री बी के सिंह उपस्थित थे. सर्वप्रथम श्री एस के डी भौमिक, कनीय प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.
लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग की महा प्रबन्धक श्रीमती डी आर टोप्पो ने सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग) श्री एस के डी भौमिक ने किया. कार्यक्रम के आयोजन मे लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग के वरीय ओपरेटिव श्री राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह तथा इंस्ट्रक्टर श्री अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा.

Related posts

पहला  राष्ट्रिय  डॉ. बी आर आंबेडकर सबल्टर्न जर्नलिज्म अवार्ड  2024 दिल्ली में

Nitesh Verma

उत्पाद सिपाही की दौड़ में मृत हुए सभी युवाओं के परिजनों को 50 लाख रुपया और एक सरकारी नौकरी दे सरकार : अमर बाउरी

Nitesh Verma

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की चाकू मारकर हत्या

Nitesh Verma

Leave a Comment