SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

मानव संसाधन के लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग में “सिमेटिक विन सीसी एक्स्प्लोरर वी 7 बेसिक कोर्स” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : मानव संसाधन के लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग में “सिमेटिक विन सी सी एक्स्प्लोरर वी7 बेसिक कोर्स ” पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 -28 सितम्बर तक के लिए सीमेंस के विशेषज्ञ और अनुभवी फ़ैकल्टी श्री चेतन कांबले के सहयोग से किया जा रहा है. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कुल 15 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए हैं.

कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग की महा प्रबन्धक श्रीमती डी आर टोप्पो, श्री एम तिवारी एवं श्री बी के सिंह उपस्थित थे. सर्वप्रथम श्री एस के डी भौमिक, कनीय प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.
लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग की महा प्रबन्धक श्रीमती डी आर टोप्पो ने सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग) श्री एस के डी भौमिक ने किया. कार्यक्रम के आयोजन मे लर्निंग & डेवलपमेंट विभाग के वरीय ओपरेटिव श्री राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह तथा इंस्ट्रक्टर श्री अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा.

Related posts

राँची : टाटानगर जा रही राँची गोड्डा ट्रेन से उतरने के दौरान महिला के दोनों पैर कटे

admin

बेहतर शिक्षा से प्रदेश आगे बढ़ सकता है: सुदेश महतो

admin

बोकारो : 29 सितम्बर को अमित के नेतृत्व में निकलेगा बाबूलाल मरांडी का भव्य रोड शो

admin

Leave a Comment