झारखण्ड राँची

मारवाड़ी ब्राह्मण सभा करेगी मेधावी छात्रों का सम्मान

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मारवाड़ी ब्राह्मण सभा द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला सभा की कार्यकारिणी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। इस निर्णय का उद्देश्य समाज के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

सभा ने इस आयोजन की ज़िम्मेदारी निभाने के लिए संयोजक के रूप में श्याम सुंदर गोवला को नियुक्त किया है, जबकि मनीष शर्मा और दीपक शर्मा को सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सभा के मंत्री कृष्णा लाल शर्मा और संयोजक श्याम सुंदर गोवला ने जानकारी दी कि यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है, जिसके अंतर्गत दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सभा द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है।

इस वर्ष भी यह सम्मान उन विद्यार्थियों को दिया जाएगा जिन्होंने वर्ष 2025 में आयोजित परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम हासिल किए हैं। इसके अलावा, वे युवक-युवतियाँ जिन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट , मेडिकल, संघ लोक सेवा आयोग , झारखण्ड लोक सेवा आयोग या अन्य किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है, वे भी इस सम्मान समारोह में शामिल किए जाएंगे।

सभा के अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने समाज के सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों का नाम एवं परीक्षा में प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी सभा को उपलब्ध कराएं। इसके लिए सभा भवन में विशेष फॉर्म उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, समाज के सदस्य अपने बच्चों की जानकारी सभा के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी भेज सकते हैं।

Related posts

Crime News : पहले से घात लगाए अपराधियों ने BSL रिटायर्ड कर्मी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घायल

admin

झारखंड छात्र मोर्चा के अमन तिवारी व असद फेराज ने डॉ तपन शांडिल्य को भारतीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

admin

गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद के दिवंगत पिता के द्वादशा श्राद्ध क्रम में पत्नी कल्पना सोरेन संग पहुँचे हेमंत सोरेन

admin

Leave a Comment