गोमिया झारखण्ड बोकारो

मारवाड़ी युवा मंच पेटरवार शाखा के तत्वावधान में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का किया गया आयोजन

विज्ञापन

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार मारवाड़ी युवा मंच पेटरवार शाखा के तत्वावधान में रविवार को पेटरवार बाजार टांड़ में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पैथ काइंड लैब्स के माध्यम से लोगों का शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हेमोग्लोबिन, कैल्शियम तथा ब्लड प्रेशर की जांच युवा मंच की ओर से करवाई गई। इस कैंप के दौरान आसपास गांव के एक सौ लोगों का निशुल्क जांच किया गया। वहीं युवा माड़वारी शाखा के अध्यक्ष स्नेह कुमार मोर ने बताया की इस तरह का जाँच गाँव गाँव मे जाकर की जाएगी। वही मोर ने यह भी बताया की आँख जाँच का भी शिविर का योजना शाखा के द्वारा की जाएगी। इसकी शुभारंभ विधालय से किया जायेगा आज के परिवेश मे बच्चे ज़्यदा आँख से परेशान हो रहे है जिसका मुख्य कारण मोबाईल बताया जा रहा है। इसके पहले भी कई जगहों पर निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन शाखा के द्वारा किया गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच पेटरवार शाखा के अध्यक्ष स्नेह कुमार मोर, उपाध्यक्ष पीयूष बुधिया, सचिव अमित कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कुमार सौरभ मोर सहित मंच के सभी कार्यकारिणी सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के नगर कार्यान्वयन समिति द्वारा चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता आयोजित, विभिन्न उपक्रमों के 27 प्रतिभागी थे मौजूद

admin

विपक्ष ने अपना फ्लोर टेस्ट खुद कराया : संजय सेठ

admin

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक समरी लाल, अशोक बड़ाईक पहुँचे धुर्वा थाना।

admin

Leave a Comment