झारखण्ड राँची

मारवाड़ महोत्सव–2026 सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का सराहनीय प्रयास: राज्यपाल


रांची : राज्यपाल संतोष गंगवार ने शुक्रवार को मारवाड़ी भवन में झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय ‘मारवाड़ महोत्सव–2026’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि राजस्थान और मारवाड़ी समाज की समृद्ध परंपराओं को झारखण्ड की धरती पर जीवंत रूप में प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
राज्यपाल ने कहा कि महोत्सव में पारंपरिक लोकनृत्य, लोकसंगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, व्यंजन और हस्तशिल्प प्रदर्शनी सामाजिक समरसता और सौहार्द का संदेश देती हैं। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकास के साथ विरासत’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करता है।
उन्होंने मारवाड़ी समाज के परोपकार, अनुशासन और उद्यमशीलता की सराहना करते हुए कहा कि व्यापार, शिक्षा और सामाजिक सेवा में इस समाज का योगदान उल्लेखनीय रहा है। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

Related posts

हनुमान दल संगठन द्वारा मजदूर मैदान मे हुई गणेश महोत्सव की शुरुआत

admin

लातेहार : कांवड़ियों की गाड़ी बिजली पोल से टकरायी, करंट से पांच की मौत, पांच अन्य घायल

admin

बिहार युवा क्रांति रोटी बैंक ने सावन आयो रे कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया

admin

Leave a Comment