झारखण्ड राँची राजनीति

मार्च 2026 तक नक्सलवाद-मुक्त भारत का लक्ष्य: राज्यसभा में बोले सांसद दीपक प्रकाश

राँची (ख़बर आजतक) : राज्यसभा में नक्सलवाद पर चर्चा के दौरान सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह की रणनीतिक नीति, कड़ी निगरानी और विकास-केंद्रित दृष्टिकोण ने नक्सलवाद की जड़ों को कमजोर किया है। सांसद ने कहा कि सरकार ने मार्च 2026 तक भारत को पूर्णतः नक्सलवाद-मुक्त बनाने का संकल्प लिया है और तेजी से इस दिशा में काम हो रहा है।

उन्होंने बताया कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में तेज विकास के कारण नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या ऐतिहासिक रूप से घटी है। दीपक प्रकाश ने कहा कि नक्सलवाद का अंत आदिवासी समुदाय के लिए नए अवसर और सुरक्षित भविष्य का मार्ग खोलेगा।

Related posts

आसनसोल रेल मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2024

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल में ‘केजी कैंप’ की धूम, नन्हों ने सीखी अनुशासन और सामुदायिक जीवन की सीख

admin

जयंत सिंह हत्याकांड: सर्व समाज की प्रेस वार्ता,आरोपी का अड्डा ध्वस्तीकरण नहीं तो धरना

admin

Leave a Comment