झारखण्ड बोकारो

मालती लग्जरी से 10 वर्षीय बालिका रेस्क्यू की गई….

बोकारो (ख़बर आजतक) : आज बोकारो स्टील सिटी के पॉस इलाके मालती लग्जरी में उपयुक्त बोकारो द्वारा गठित जिला धावा दल ने बाल मजदूरी के मामले में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। धावा दल ने शामिल जिला बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, सहयोगिनी सहित पुलिस बल द्वारा एक 10 वर्षीय बच्ची का रेस्क्यू किया गया ।

बोकारो श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में रेस्क्यू की गई बालिका छपरा, बिहार की रहने वाली है। जिसे घरेलू काम करने के लिए लाया गया था। मालती लग्जरी के प्लाट नंबर 06 में बच्ची से जबरन काम करवाया जाता था। बच्ची अपना नाम तक नहीं लिख पा रही थी । रेस्क्यू किए गए बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार बच्ची का काउंसलिंग कर बालिका गृह धनबाद भेज दिया गया है। इस दौरान रेस्क्यू टीम में समन्वयक संतोष सिंह ,बाल संरक्षण इकाई के अजीत कुमार राणा , बाल कल्याण समिति के रेनू रंजना, मो रजी अहमद, सहयोगिनी के रवि कुमार राय, अनिल हेंब्रम, चाइल्ड लाइन की प्रीति कुमारी उपस्थिति रही।

Related posts

जीजीएसएएसटीसी मे होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम मे बतौर विशेष अतिथि के लिए कॉलेज़ के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने झारखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा के विशेष सचिव को दिया निमंत्रण

admin

कांग्रेस कार्यकर्ता राहत इमाम का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

admin

Rajkumar Mahto of GGPS Chas Becomes IPS Officer, Secures 557th Rank in UPSC

admin

Leave a Comment