Uncategorized

माहेर संस्था से लापता युवती को पेटरवार थाना के प्रयास से बरामद कर संस्था को सौंपा

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया स्थित माहेर (मां का घर) संस्था से लापता युवती को पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार के प्रयास से पेटरवार स्थित सरकारी स्कूल प्रांगण से बरामद किया गया बता दे की पिछले कुछ दिनों से पूर्व उक्त युवती पेटरवार की सड़कों पर भटक रही थी विक्षिप्त युवती को फिर से एक बार माहेर के रूप में मां का साया मिल गया। थाना प्रभारी के प्रयास से गोमिया की एक सामाजिक संस्था माहेर के सदस्यों ने बुधवार को पेटरवार आकर विक्षिप्त युवती को अपने साथ गोमिया स्थित संस्था में ले गए। बता दे कि उक्त विक्षिप्त युवती पिछले एक सप्ताह से पेटरवार के सड़कों पर भटक रही थी जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी थी और वह कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकती थी। सड़कों पर उसकी हरकत को देखते हुए थाना प्रभारी ने माहेर संस्था से संपर्क किया था। बताया जाता है कि उक्त विक्षिप्त युवती बोकारो जिले के कसमार खास की रहने वाली

Related posts

झामुमो का आधिकारिक एक्स हैंडल ब्लॉक हो: भाजपा

admin

झारखंड के औद्योगिक भविष्य पर सुरेश प्रभु का जोर, वित्त आयोग से बैठक कराने का आश्वासन

admin

सीएमपीडीआई में रंगोली बिहू का आयोजन

admin

Leave a Comment