बोकारो (ख़बर आजतक) : मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में शुक्रवार को जन्माष्टमी का मनमोहक कार्यक्रम वर्ग नर्सरी से वर्ग 2 तक के बच्चों द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरती से की गई। राधा कृष्ण के अनुपम छवि को विभिन्न झांकियो के द्वारा दर्शाया गया।बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय का वातावरण मानो कृष्णमय हो गया था । अध्यक्ष श्री हरि मोहन झा ने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार आत्मा की शुद्धि का त्यौहार है ।
हम सभी को श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ।सचिव श्री प्रमोद कुमार झा चंदन ने अपने संदेश में कहा कि हमारा संस्कार ही हमारी पहचान है। बच्चे अगर अपनी संस्कृति और संस्कार को समझेंगे तो वह जीवन में निरंतर अग्रसर बढ़ते जाएंगे।प्रधानाचार्य अशोक पाठक ने बच्चों की इस प्रस्तुतिकरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से उनमें अपने आराध्या के प्रति समर्पण और संस्कार दोनों जागृत होते हैं।