बोकारो (ख़बर आजतक) : मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4/E में टीचर ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सोमेन चक्रवर्ती (डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कोम्प्लेक्स के उपाध्यक्ष सह प्राचार्य जी. जी. पी. एस सेक्टर 5) , अध्यक्ष हरिमोहन झा, सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन, प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माता-पिता और छात्रों को पाठ्यक्रम के शैक्षणिक पहलुओं एवं संस्थान के नियमों और विनियमों से अवगत कराना और छात्रों के प्रदर्शन और प्रगति की निगरानी में माता-पिता एवं शिक्षा की भागीदारी सुनिश्चित करना था। श्री सोमेन चक्रवर्ती ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए ।भविष्य के निर्माण के लिए अनुशासन में रहकर अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित भाव रखना चाहिए। अंग्रेजी भाषा को सिखाने ,विद्यालय की संस्कृति को समझने और अपने कर्मचारियों के बीच अपनेपन और एकता की भावना पैदा करनी चाहिए। श्री हरि मोहन झा ने कहा कि कर्मचारियों के बीच अपनेपन और एकता की भावना से सकारात्मक कार्य का वातावरण बनता है और छात्रों के परिणाम बेहतर होते हैं। सचिव श्री प्रमोद कुमार झा चंदन ने कहा कि इस तरह के व्यक्तित्व वाले उपदेशक बहुत ही कम मिलते हैं जिनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर विद्यालय एवं विद्यार्थियों का सर्वांगिक विकास होता है।