बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल,बोकारो में छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य उद्देश्य यह था कि लक्ष्य पर कैसे ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश चौहान (एसडीओ, जेवीएनएल सीएचएएस) ने एक मनमोहक सत्र लिया जिसमें छात्रों को सलाह दी गई कि एंड्रॉइड फोन की लत छोड़ें और एक लक्ष्य चुनें और उस पर काम करें।
अध्यक्ष श्री हरिमोहन झा ने अपने संवाद मे कहा की छात्रों को अपना बहुमूल्य समय पढाई मे लगाना चहिये मोबाइल मे समय बर्बाद नहीं करना चाहिये | सचिव श्री पी.के.झा ‘चंदन’ ने कहा, “जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करें।” एमएपीएस के स्थायी आमंत्रित सदस्य श्री आर.कुमार ने कहा, “जीवन में लक्ष्य निर्धारण सबसे महत्वपूर्ण है।”
मंच संचालन मोनिका मधु ने किया |