बोकारो (ख़बर आजतक): सेक्टर 5 स्थित अयाप्पा मंदिर के प्रांगण में अपने सामाजिक कार्यों को जारी रखते हुए बोकारो महिला समिति की महिलाओं ने गरीबो को कंबल दिया। मौक़े पर अध्यक्ष श्रीमती सीमा झा, सचिव बीनू चौधरी, ममता झा, मधुबाला झा, प्रेरणा, रुचि, उपासना , अंजू झा पूनम झा, अमिता झा,गुड़िया, चंदा चौधरी, बिनीता और अन्य उपस्थित थे।