कसमार झारखण्ड बोकारो

मिर्गीखो मेला हमारी लोक संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक : डॉ. लम्बोदर महतो

रिपोर्ट : पप्पू वर्मा


कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड अंतर्गत मिर्गीखो मेला के उद्घाटन समारोह में गोमियां के पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पारंपरिक लोक संस्कृति, लोकगीत, पारंपरिक परिधान और ग्रामीण उत्साह देखने योग्य था। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।


उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. महतो ने कहा कि ऐसे पारंपरिक मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान और विरासत के जीवंत प्रतीक हैं। ये आयोजन समाज को जोड़ने, भाईचारे को मजबूत करने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को सहेजना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मेला समिति और ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related posts

झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार: चंपई सोरेन सरकार में शामिल हुए आठ नए मंत्री, कांग्रेस के 10 विधायक नाराज

admin

गुरु गोविंद सिंह टेक्निकल कैंपस में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin

पंडरा कृषि बाजार की स्थिति नारकीय, सभी अधिकारी अपने आप में हैं मस्त : संजय माहूरी

admin

Leave a Comment