रिपोर्ट : पप्पू वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड अंतर्गत मिर्गीखो मेला के उद्घाटन समारोह में गोमियां के पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पारंपरिक लोक संस्कृति, लोकगीत, पारंपरिक परिधान और ग्रामीण उत्साह देखने योग्य था। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. महतो ने कहा कि ऐसे पारंपरिक मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान और विरासत के जीवंत प्रतीक हैं। ये आयोजन समाज को जोड़ने, भाईचारे को मजबूत करने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को सहेजना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मेला समिति और ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
