झारखण्ड धनबाद

मिशन वात्सल्य योजना के अद्यतन प्रगति एवं क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक

बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष ध्यान देंमनरेगा आयुक्त

धनबाद (प्रतीक सिंह) : मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना के अद्यतन प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में उन्होंने जिलों के समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी और जिलों के उप विकास आयुक्त के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजटीय उपबंध के आलोक में भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निदेश दिया कि माननीय झारखंड उच्च न्यायालय में पारित निर्णय के आलोक में जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया को 2 सप्ताह के अंदर पूर्ण करें।
मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने राज्य सरकार द्वारा पारित गृह के मानक संचालन के आलोक में अनुपालन का निदेश देते हुए उन्होंने बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित का निर्देश दिया।उन्होंने जिलों द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के गृहों के पुनर्निबंधन की समीक्षात्मक टिप्पणी के संबंध में अविलंब प्रतिवेदन देने को कहा।

*बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव विकास कुमार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

23 अगस्त झारखण्ड के ऐतिहासिक पन्नों में दर्ज: अमर बाउरी

admin

गर्मी के दौरान पेयजल समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त ने की बीसीसीएल, टाटा सहित अन्य कंपनियों के साथ बैठक

admin

आसनसोल रेल मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2024

admin

Leave a Comment