झारखण्ड राँची राजनीति

“मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना” पर सीएम ही गंभीर नहीं, गरीबों पर आफ़त के बाद टूटी राज्य सरकार की निंद्रा: कुणाल सारंगी

राँची(खबर_आजतक): भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नित यूपीए शासन के गरीब कल्याण निमित्त इच्छाशक्ति पर सवाल खड़े किए है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने सोमवार शाम अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरकार की मंशा सेवा नहीं बल्कि सत्ता का मज़ा लेने भर है। राज्य में गरीब कल्याण योजनाओं का बुरा हाल है और जिम्मेदार लोग संवेदनशून्य हैं। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के आशय में विभिन्न अस्पतालों से सरकार की एमओयू खत्म हो चुकी है। इसका खामियाजा गरीब और बीमारों को भुगतना पड़ रहा है। कैंसर एवं किडनी ट्रांसप्लांट के मरीजों का उपचार फिलहाल लटक गया है। मरीजों के इस त्राहिमाम स्थिति को लेकर भाजपा प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने सत्ता रुठ गठबंधन की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा है की सरकार की निंद्रा मसले ख़राब होने के बाद ही क्यों भंग होगी है। विभागीय सचिव एवं जिम्मेदार मंत्री समय रहते उचित संज्ञान क्यों नहीं लेतें। भाजपा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है की मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के संदर्भ में स्वयं सीएम ही गंभीर नहीं हैं। भाजपा प्रवक्ता कुणाल ने राज्य सरकार से शीघ्र एमओयू संबंधित कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उपचार शुरु करने की माँग की है।

Related posts

जनता वोट की चोट पहुंचा कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी

admin

डीएवी सेक्टर-4 में शिक्षकों की बैठक आयोजित, आगामी शैक्षणिक सत्र की रूपरेखा तैयार

admin

बोड़ेया में कन्या उच्च विद्यालय स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, बोली पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उराँव ‐ मैं विद्यालय संचालन में हमेशा सहयोग करुँगी

admin

Leave a Comment