झारखण्ड राँची राजनीति

मुख्यमंत्री ने किया चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का शुभारंभ

नितीश मिश्र

राँची (ख़बर आजतक) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह झारखंड के लिए गर्व की बात है कि उसे इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के युवा खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाएँगे।

उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में ऐसी प्रतियोगिताएँ आगे भी आयोजित होती रहेंगी और खेलों के विकास के लिए बेहतर आधारभूत संरचनाओं का उपयोग किया जाएगा।

मौके पर खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, सांसद महुआ माजी, विधायक कल्पना सोरेन, श्वेता सिंह, सुरेश बैठा, तथा एथलेटिक्स फेडरेशन के पदाधिकारी डॉ. ललित भनोट, बहादुर सिंह सागू और कृष्णा पूनिया उपस्थित थे।

Related posts

सूर्या हांसदा केस: आयोग सख्त, 4 हफ़्ते में रिपोर्ट तलब

admin

महिला सशक्त होंगी तो घर स्वर्ग बन जायेगा और देश सशक्त होगा : निहारिका सुकृति

admin

आप महानगर अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने थामा आजसू का दामन, बोले सुदेश- “राज्य और राज्य की राजनीति को नई दिशा देने के लिए सभी का आजसू में स्वागत”

admin

Leave a Comment