धनबाद

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद:- सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत युवा पीढ़ी को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित किए जाने एवं इसे लेकर उनमें जागरूकता लाने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रचार वाहन को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह, कौशल विकास पदाधिकारी प्रवीन कुमार, श्रम अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना में सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र एवं इंप्लॉयबिलिटी एक्सीलेंस विद कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग सहित बिरसा योजना समाहित है।
इनके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए तय आहर्ता व पात्रता क्या है, कैसे पंजीकरण करना है आदि की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रचार वाहन को आज रवाना किया गया। यह रथ सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा, साथ ही विभाग के कर्मियों द्वारा युवाओं के बीच इससे संबंधित पर्चा वितरण किया जाएगा। रथ जिले के सभी पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण करें यह सुनिश्चित करने के लिए जिला कौशल विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है। मौके पर उपस्थित जिला कौशल विकास पदाधिकारी प्रवीन कुमार ने कहा कि झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाईटी द्वारा हेल्थ सेक्टर, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रीकल्स, अपैरल, आइटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, आटोमोटिव, प्लम्बिंग, कंसट्रक्शन तथा अन्य क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रचार वाहन के माध्यम से इससे संबंधित युवाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले के युवा http://jsdm.jharkhand.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001233444 पर अथवा जिला कौशल पदाधिकारी एवं जिला नियोजन पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते है। साथ ही, वह अपने नजदीक के झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी, कौशल विकास केंद्र पर भी जा सकते है।इस मौके पर श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग कार्यालय के कर्मी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

ईसीएल मुगमा क्षेत्र में कोलियरी प्रबंधन की मनमानी और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी यूनियन :- उमेश गोस्वामी

admin

उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अर्पित की धरती आबा के चरणों में पुष्पांजलि

admin

अभाविप कतरास कार्यालय में मनाई गयी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

admin

Leave a Comment