झारखण्ड धनबाद राजनीति

मुख्यमंत्री सारथी योजना के अन्तर्गत 8 जुलाई को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- मुख्यमंत्री सारथी योजना के अन्तर्गत धनबाद जिला के युवक/युवतियों को कौशल प्रशिक्षण / आई.टी.आई./ पोलीटेक्निक / मैट्रिक / इंटर / स्नातक आदि से संबंधित प्रतिभागी हेतु 8 जुलाई 2023 को एक दिवसीय कौशल मेला प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन संयुक्त श्रम भवन परिसर (नियोजनालय परिसर) बरटांड में किया जा रहा है। जिला कौशल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपति नाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। वहीं माननीय सांसद गिरिडीह श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही धनबाद जिला के सभी माननीय विधायक एवं माननीय अध्यक्ष जिला परिषद की गरिमामई उपस्थिति रहेगी।
इस एक दिवसीय कौशल रोजगार मेला में जिला कौशल कार्यालय, धनबाद के माध्यम से स्थानीय एवं बाहरी लगभग 28 कंपनीयों द्वारा सभी श्रेणी के लगभग 2000 रिक्त पदो पर बेरोजगार युवक/युवतियों को 10000 रुपए से 20000 रुपए तक के मासिक वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है।
उन्होंने सभी युवक, युवतियों से मुख्यमंत्री सारथी योजना के अन्तर्गत 8 जुलाई को आयोजित होने वाले मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने का अनुरोध किया है।

Related posts

BSL NEWS: वर्ल्ड लुपस दिवस पर बीजीएच में परिचर्चा

admin

GGSESTC की प्रो.अपूर्वा सिन्हा का आईएटीई सेक्शन मुजफ्फरपुर, इंस्टिट्यूट औफ टेक्नोलोजी द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 में चयन

admin

उत्कृष्ट चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किए गए डॉ अजीत

admin

Leave a Comment