झारखण्ड राँची राजनीति

मुख्यमंत्री से मिला श्री सनातन महापंचायत का शिष्टमंडल, रामनवमी शोभायात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की माँग की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री सनातन महापंचायत के सात सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर सनातन के महान आस्था के पर्व रामनवमी शोभायात्रा में हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करने के संबंध में चर्चा कर जानकारी दी और माँग पत्र देकर कहा कि लगातार रामनवमी शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा होती रही है।
सनातन महापंचायत के माध्यम से आग्रह भी कि पहले भी शोभायात्रा पर संध्या 5 बजे मुख्य मार्ग में फिरायालाल चौक से तपोवन मंदिर के बीच पुष्प वर्षा की परंपरा रही है। लाखो रामभक्त शोभायात्रा में शामिल रहते है। साथ ही सनातन महापंचायत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस शोभायात्रा में आप शामिल हो यह निमंत्रण भी दिया गया।

इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य संयोजक ललित ओझा, संरक्षक संजय कुमार जयसवाल, संरक्षक रामधन बर्मन, संजोजक संजय मिनोचा, युवा बिंग के संजय महतो, बबन बैठा, मुख्य सलाहकार राजू कटपाल उपस्थित थे।

Related posts

साधना का फल संत दर्शन और भगवंत दर्शन ही है : संत श्री सुधीर जी महाराज

admin

मधुकरपुर के ग्रामीणों ने की मुख्य मार्ग को अतिक्रमण हटाने की मांग, सीओ से शिकायत के बाद में नहीं की गई पहल…

admin

सेक्टर 5 पेट्रोल पम्प के पास के जंगल से अज्ञात शव बरामद , हत्या की आशंका

admin

Leave a Comment