सोनो (ख़बर आजतक): कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम महेश्वरी में बाबा लक्ष्मी नारायण के उपलक्ष्य में भव्य भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं बाबा लक्ष्मी नारायण की आरती के साथ हुआ।
इस अवसर पर बोकारो जदयू जिला उपाध्यक्ष राजा पांडे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन समिति को इस धार्मिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका स्नेहा सरगम और गायक शुभम भास्कर ने अपनी मधुर आवाज़ से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनके भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और देर रात तक भक्तिरस में डूबे रहे।
मौके पर कृष्णा सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति, ग्रामीण व युवा शामिल हुए। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों और कलाकारों का सम्मान कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।
