झारखण्ड बोकारो

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने किया बीएसएल का निरीक्षण, बोकारो के विकास पर दिया जोर

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी एवं पूर्व मुख्य सचिव डी. के. तिवारी ने बोकारो स्टील प्लांट लिमिटेड (बीएसएल) का औपचारिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोक ओवेन, कॉल केमिकल्स, बीएफ-2, एसएमएस-2, सीसीएस, एचएसएम और सीआरएम-3 जैसी प्रमुख उत्पादन इकाइयों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त अजय नाथ झा, बीएसएल डायरेक्टर इंचार्ज बी. के. तिवारी, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी समेत बीएसएल प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के उपरांत मुख्य सचिव ने बीएसएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी संवाद एवं समन्वय को और सशक्त बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बोकारो के सर्वांगीण विकास के लिए दोनों संस्थानों को मिलकर ठोस कार्ययोजना बनानी चाहिए।
मुख्य सचिव ने बोकारो की स्थानीय समस्याओं के शीघ्र समाधान, संभावनाओं के दोहन और विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए समर्पित प्रयास की आवश्यकता जताई। बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Related posts

GGSESTC की प्रो.अपूर्वा सिन्हा का आईएटीई सेक्शन मुजफ्फरपुर, इंस्टिट्यूट औफ टेक्नोलोजी द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 में चयन

admin

इलेक्ट्रिक इक्वीपमेंट वर्कर्स यूनियन द्वारा महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

admin

नवाडीह : खुंटा भूमि विवाद पर प्रशासन सख्त, क्षेत्र में निषेधाज्ञा 163 लागू

admin

Leave a Comment