झारखण्ड राँची

मुहर्रम के स्वागत मंच में शामिल हुए आदित्य, पगड़ी, तलवार व साफा पहनाकर किया सम्मानित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुहर्रम पर्व के अवसर पर झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश डेलिगेट आदित्य विक्रम जयसवाल बुधवार को मेन रोड स्थित काँग्रेस, जेएमएम एवं अन्य अखाड़ों के स्वागत मंच में शामिल हुए जहाँ आदित्य जयसवाल को मुस्लिम भाईयों द्वारा पगड़ी, तलवार एवं साफा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि मैंने खुद से मोहब्बत की और खुदा से भी मोहब्बत की, मगर कमाल देखिए आईना में भी वही और इबादत में भी वही। मोहर्रम के अवसर पर हमें याद रखनी चाहिए वो कुर्बानी, कर्बला के वो रूहानी जमीन पर हुसैन का नाम लिखा था, जो सच्चाई का पैगाम देता है, उसे हुसैन कहते हैं। उन्होंने कहा कि मुहर्रम हमें सच्चाई व इंसाफ के लिए हजरत इमाम हुसैन की शहादत और अमन, इंसानियत से प्रेम व जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के संदेश की याद दिलाता है।

राजधानी राँची में हमेशा मुहर्रम पर्व पर हमें गंगा, जमुनी तहजीब का उदाहरण देखने को मिलता है, जो समाज को सद्भावना का संदेश देता है।

इस अवसर पर अनिल सिंह, बानेश्वर मुण्डा, असफर, आसिफ एवं मोहसिन शामिल थे।

Related posts

एकदिवसीय इलेक्ट्रो होम्योपैथी साइंटिफिक सेमिनार संपन्न

admin

New session of DPS Bokaro commences with the Special Assembly and Cultural Extravaganza

admin

ऐतिहासिक ‘द्वितीय कोल इंडिया मैराथन’ सफलतापूवर्क संपन्न

admin

Leave a Comment