झारखण्ड पेटरवार बोकारो

मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरों की बढ़ी रौनक

दूसरी तरफ बारिश की पानी लोगों की दुकानों में घुसा और लोगों को उठनी पड़ी परेशानी

पेटरवार (पंकज सिन्हा) : पेटरवार प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह‌ से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जहां एक तरफ जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया, तो दूसरी ओर किसानों के चेहरों की रौनक बढ़ा दी है। फिलहाल धान रोपनी का समय चल रहा है और खेतों में धान की बिचड़े भी तैयार हो गये हैं,थोड़ी कमी पानी की थी जो प्रकृति ने पूरा कर दी।

अब किसान धान की रोपनी आराम से कर पाएंगे। यानी समय पर धान की रोपनी हो जाएगी और बाकी सभी जगहों की तो बात नहीं की जा सकती लेकिन पेटरवार के आसपास के क्षेत्र में आसानी से रोपनी हो जाएगी। वहीं मूसलाधार बारिश से आसपास के इलाकों में सड़कों व गलियों जलभराव से लोगों को दिक्क़तों का सामना करना पड़ा। वही बुंडू पंचायत के गागी हाट में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी नजर आई। पानी लोगों की दुकानों में घुसा और लोगों को परेशानी उठनी पड़ी। वहीं बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली और लोगों ने राहत की सांस ली है।

Related posts

जुबली हॉकी लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए आदित्य, बिशप बी बी बास्की, एंथोनी खाखा

admin

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का तम्बाकू पदार्थ बेचना या बेचवाना कानूनन अपराध है : मो. असलम

admin

धनबाद प्रेस क्लब 2024-27 का 3 अगस्त को होने वाले चुनाव में 37 सदस्यों ने नामांकन भरा

admin

Leave a Comment