झारखण्ड बोकारो

मू-माफिया सरकारी राशि से निर्मित तालाब को जेसीबी से मिट्टी भरकर बेचने के फिराक मे

जैनामोड़ (ख़बर आजतक): अंचल क्षेत्र के अन्तर्गत टांडमोहनपुर मौजा मे सर्वे खतियान मे सरकारी गैरमजरूआ लोक भूमि किस्म जंगलझाड़ी दर्ज है , खाता सं० 01, प्लॉट सं० 215, 202, 208, 131, 231, 187, जिससे लगभग पचास एकड़ उक्त भूमि को भू- माफिया नियम विरूद्ध कब्जा कर उच्चे दामो मे बेच लिया है, उक्त भूमि पर ही प्रखण्ड, अंचल कार्यालय से सुखाड़ योजना से तालाब का निमार्ण हुआ था, अब भू- माफियाओ की नजर उक्त तालाब को मिट्टी से भरकर बेचने की लगी है, इस बीच भू- माफियाओ ने रात के अन्धेरे मे दो दो जे०सी0 भी० से मिट्टी काटकर भरा जा रहा था, जिससे ग्रामीणो मे आक्रोश है, झस बात की सूचना ग्रामीणो ने भाजपा नेता सह- 20 सूत्री पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह को दी,तब श्री सिंह ने जरीडीह अंचल अधिकारी नरेश रजक से मिलकर जांचोउपरान्त भू-माफियो को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी करने की मांग की ,तत्पश्यात अंचल अधिकारी ने हल्का कर्मचारी राहत निखत, एवं अमीन गौरव ठाकुर को भौतिक जाँचकर अग्रेतर कारवाई के लिये तुरंत रिपोर्ट देने को निर्देश दिया ।

Related posts

नियोजक और कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखते हुए चैंबर द्वारा अपने निर्णय से विभाग को अवगत कराया जाएगा: किशोर मंत्री

admin

विजय रविदास एवं रंभा कुमारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्रहण की सदस्यता

admin

पहाड़ी मन्दिर विकास समिति द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, राज्य सरकार और धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा बनाई गई कमिटि भंग

admin

Leave a Comment