SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो राँची

मेकॉन लिमिटेड द्वारा लौह एवं इस्पात उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : रांची में मेकॉन लिमिटेड ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, झारखंड के सहयोग से “लौह एवं इस्पात उद्योग: दक्षता एवं निरंतरता बढ़ाना” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (11-12 नवम्बर 2025) का आयोजन किया। सम्मेलन में तकनीकी उन्नयन और कार्बन सघनता में कमी पर बल दिया गया। मेकॉन के सीएमडी एस. के. वर्मा ने कहा कि भारतीय इस्पात उद्योग अंतरराष्ट्रीय मानकों के समकक्ष हो रहा है। पूर्व इस्पात सचिव संजय सिंह ने ग्रीन स्टील के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई। जापान की मेटग्लास कंपनी के सीईओ क्यो कोमुरा ने दक्षिण भारत में विशेष इस्पात इकाई स्थापित करने की घोषणा की। बोकारो स्टील प्लांट के ईडी प्रिया रंजन और जिंदल स्टेनलेस के एसवीपी शशिभूषण उपाध्याय ने दक्षता और उत्सर्जन नियंत्रण पर विचार रखे। सम्मेलन से स्थायी विकास हेतु ठोस रोडमैप की उम्मीद जताई गई।

Related posts

बोकारो : सिटी सेंटर के इस नामी मिठाई दूकान मे अपराधियों ने की फायरिंग

admin

दलित आदिवासी और मूलवासी के जानमाल की रक्षा करना सरकार का दायित्वः विजय शंकर

admin

बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो के सदस्यों नें रक्तदान कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

admin

Leave a Comment