झारखण्ड राँची

मेकॉन विप्स फोरम द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक) : मेकॉन लिमिटेड की वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) फोरम द्वारा श्यामली कॉलोनी स्थित इस्पात क्लब में रंगारंग सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेकॉन की महिला कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सावन के उल्लास व उत्सव को मिलकर मनाया।

इस आयोजन में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ और रोचक खेलों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मेकॉन बिप्स की अध्यक्ष डॉ सुमाना चक्रवर्ती और सीमांतिनी साहू, कन्वेनर ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

Related posts

चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत

admin

आजसू का बड़कागाँव विधानसभा की समीक्षा बैठक संपन्न,

admin

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के सफल संचालन को लेकर प्रशासन सख्त

admin

Leave a Comment