झारखण्ड राँची

मेकॉन विप्स फोरम द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक) : मेकॉन लिमिटेड की वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) फोरम द्वारा श्यामली कॉलोनी स्थित इस्पात क्लब में रंगारंग सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेकॉन की महिला कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सावन के उल्लास व उत्सव को मिलकर मनाया।

इस आयोजन में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ और रोचक खेलों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मेकॉन बिप्स की अध्यक्ष डॉ सुमाना चक्रवर्ती और सीमांतिनी साहू, कन्वेनर ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

Related posts

कसमार : जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत, दर्जन भर घायल

admin

कमलेश सिंह ने किया गया वादा निभाया, छठ घाट पर डीप बोरिंग व मोटर की गई व्यवस्था

admin

झारखंड प्रदेश काँग्रेस मैत्री सम्मेलन 30 सितंबर को

admin

Leave a Comment