नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड की मेधा द्वारा वर्ष के तीन वर्षों के भाँति इस बार फिर प्रख्यात ब्रांड, “मेधा” द्वारा ग्राहकों के लिए पुन: भव्य प्रतियोगिता “मेधा दही खाओ-ईनाम पाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिभागियों को निर्धारित समय तीन मिनट के अंदर दही खाने का मौका दिया जाएगा तथा जो प्रतिभागी निर्धारित समय में सबसे अधिक दही खा सकेगा उसे क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे। यह प्रतियोगिता 20 जनवरी को मेधा डेयरी, होटवार में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। इस दौरान पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दिन 20 जनवरी को प्रात: 10:00 बजे मेधा डेयरी, होटवार में वैध फोटो प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य है।
वहीं प्रात: 11:00 के बाद रेजिस्टर्ड प्रतिभागियों की एंट्री नहीं ली जाएगी। इस प्रतिभागिता के लिए मेधा डेयरी के किसी भी एक मोबाईल नंबर (7544003456, 7544003449, 7360035223) पर संपर्क कर पंजीयन करवाना होगा। यह पंजीयन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू कर दी गई है तथा पंजीयन की आखिरी तिथि 19 जनवरी शाम 5.00 बजे तक रहेगी। यह पंजीयन का समय प्रात: 10:00 से शाम 05:00 तक रहेगा। पंजीयन के लिए दिए हुए नम्बर पर कॉल करके नाम, मोबाईल नम्बर, उम्र, पता तथा कोई भी एक प्रणाम पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाईसेंस / वोटर कार्ड ) की संख्या बतानी होगी। इस प्रतियोगिता में पुरुष, महिला तथा वरीय नागरिक के लिए अलग-अलग वर्ग होगा।
इस प्रेसवार्ता में झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में मेधा डेयरी में दही 80 ग्राम कप से लेकर 15 किग्रा टब तक उपलब्ध है जिसका उपयोग व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकेगा। छोटे परिवार वाले है तो 1 किग्रा दही और संयुक्त परिवार वाले 5 किग्रा से 15 किग्रा दही का उपभोग कर सकते है।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्राहकों में सहकारी डेयरियों द्वारा प्रदान किए जा रहे स्वच्छ एवं सेहतमंद उत्पादों का अधिक मात्रा में उपयोग करने हेतू जागरूकता फैलाना है। इसके साथ साथ ग्रामीण किसानों द्वारा उत्पादित दूध को शहर के निवासियों तक एक प्रतियोगिता के माध्यम से सहकारिता का संदेश देना भी है।
इस अवसर पर मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह, महाप्रबंधक पवन कुमार मारवाह एवं विपणन प्रमुख अमृतेश कुमार एवं जे.एम.एफ. के अन्य अधिकारी उपस्थित थे साथ ही सभी मीडिया से पधारे पत्रकार भी उपस्थित थे।
मेधा डेयरी, झारखण्ड सरकार से संबद्ध एक मात्र दूध उत्पादकों की सहकारी संस्था है और राज्य के सभी शहरों एवं कस्बों में अपने दूध एवं दुग्ध जन्य पदार्थों का विपणन कर रही है। मेधा डेयरी झारखंड राज्य के ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों से शहरी उपभोक्ताओं के बीच एक कड़ी का कार्य करती है, जो इन डेयरी किसानों को अजीविका का श्रोत उपलब्ध करा रही है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 2023 में “मेधा दही खाओ-इनाम पाओ” प्रतियोगिता सफलता पूर्वक आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें पुरुष वर्ग में संजय कुमार सिंह ने तीन मिनट में 2.92 किलोग्राम दही खाकर पहले स्थान पर रहे, विनय सिंह दूसरे और मनोज कुमार मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं महिला वर्ग में पूनम देवी निर्धारित तीन मिनट में 1.80 किलोग्राम दही खाकर अव्वल रही, दूसरे स्थान पर मंजूसा देवी तथा तीसरे स्थान पर प्रमिला देवी रही। वरिष्ठ नागरिक वर्ग में नीलकंठ झा प्रथम विजेता रहे, इन्होंने तीन मिनट में 2.51 किलोग्राम दही खाया। बी. के . सिंह को दूसरा और कैलाश राम को तीसरा स्थान मिला था।
मेधा डेयरी द्वारा मेधा दही बनाने के लिए उपयोग होने वाला कल्चर डेनमार्क से मँगाया जाता है जिससे बना हुआ दही सभी ऋतु में बिना हानी के उपयोग किया जा सकता है।