Uncategorized

मेरा युवा भारत एवं विवेकानन्द यूथक्वेक फाउंडेशन के सहयोग से जनजातीय गौरव दिवस आयोजित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केन्द्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एवं विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार को किशोरगंज स्थिति एल पी पब्लिक स्कूल मे जनजाति गौरव दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे विद्यालय के सचिव जितेन्द्र पाठक, विशिष्ट अतिथि के रुप मे विवेकानन्द यूथक्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल, स्कूल के प्राचार्य विजय मिश्रा उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का शुरुआत भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन कर उनके नाम से पौधरोपण के साथ किया गया।

यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत राँची जिला रोशन कुमार के दिशा-निर्देश मे हुआ जिसमे मेरा युवा भारत से चार्ल्स बोदरा उपस्थित थे।

युवाओ के भगवान बिरसा मुण्डा व अन्य झारखण्ड आंदोलनकारियों के महान कार्यों का अपने भाषण के माध्यम से युवाओ के बिच सन्देश दिया जिसमें प्रथम हर्षिता कुमारी , द्वितीय अनन्या कुमारी व तृतीय स्थान ख़ुशी कुमारी को मिला। साथ ही युवाओ द्वारा पदयात्रा कर आसपास लोगो को जागरूक किया एवं स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे चन्दा कुमारी, फूल कुमारी, आसिफ, श्रावण एवं विवेकानन्द यूथक्वेक फाउंडेशन के सदस्य थे।

Related posts

जन्म ‐ मृत्यु निबंधन कराना अतिआवश्यक महत्वपूर्ण: डॉ. रामेश्वर उराँव

admin

अभाविप ने AMIE डिग्री को पुनः मान्यता प्रदान करने के संदर्भ में AICTE में सौपा ज्ञापन

admin

हजारीबाग में खुला ब्लूमेडिक्स का फार्मेसी स्टोर

admin

Leave a Comment