बोकारो : बोकारो के सतनपुर स्थित विवेकानंद नगर में सामाजिक संस्था “मे आई हेल्प यू फाउंडेशन” द्वारा छोटे बच्चों के लिए स्कूल की शुरुआत की गई। स्मार्ट किड जी प्री स्कूल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए इस कदम को सराहनीय बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.पी. वर्मा ने संस्था द्वारा संचालित फूड ड्राइव सहित जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की।
फाउंडेशन अब तक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने, बीमार एवं असहाय लोगों के इलाज व पुनर्वास में सक्रिय भूमिका निभाती रही है। शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्था का पहला प्रयास है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल स्थापित कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया। कार्यक्रम में शशि भूषण, विजय कुमार सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, प्रेम प्रसाद, दामोदर सिंह, अजीत साह, कमलेश जायसवाल, समसुद्दीन अंसारी, कृष्ण ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।
