झारखण्ड धनबाद

मैथन छठ पूजा कमिटी की बैठक सम्पन्न साथ ही नई कमेटी का हुआ गठन

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/मैथन (खबर आजतक):- मैथन के गोगना छठ पूजा कॉमेटी की एक बैठक काॅमेटी के अध्यक्ष रेवा सेनगुप्ता के अध्यक्षता में मैथन छठ घाट स्तिथ सूर्य मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। इस बैठक में विशेष रूप से कॉमेटी के मुख्य संरक्षक अशोक मंडल उपस्थित थे। बैठक में इस वर्ष भी गोगना छठ घाट में छठ पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही वर्ष 2023- 2026 तीन वर्षों के लिए नई काॅमेटी का गठन किया गया।
जिसमें कमेटी में मुख्य संरक्षक अशोक मंडल को बनाया गया और अध्यक्ष के रूप में रेवा सेनगुप्ता को पुनः निर्वाचित हुई ! इसके अलावा सचिव अतनू दास ,संयुक्त सचिव रघु महतो, सह-सचिव सुमोना लाहिरी, संगठन सचिव गणेश माहतो, कोषाध्यक्ष शंकर गांगुली, सह-कोषाध्यक्ष विक्की कुमार, अंकेक्षक अभय यादव, सदस्य प्रभारी फनी भूषण मंडल, सुरक्षा प्रभारी सत्यनारायण चौधरी , प्रचार प्रभारी विनोद विश्वकर्मा के अलावे कार्यकारिणी सदस्यों में अरूप कालिंदी, साकाल मरांडी ,उमेश सोरेन, संजय मरांडी, सैलेन मरांडी, श्रीधनी दास , कृष्णा सिंह ,गोपाल माहतो ,प्रदीप मिश्रा, दीनबंधु माहतो को चुना गया।

Related posts

गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल डिग्री महाविद्यालय सड़मा, छतरपुर, पलामू की ओर से 75वें गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें

admin

पेटरवार : दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की मौत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

admin

केंद्रीय सरना समिति का प्रतिनिधिमंडल ने सरना कोड भारत बंद को लेकर विभिन्न स्थानों का किया दौरा

admin

Leave a Comment