धनबाद निरसा

मैथन में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ईसीएल मुगमा एरिया के द्वारा नव वर्ष उत्सव और वन भोज का आयोजन

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

निरसा/मुगमा(खबर आजतक):-बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ईसीएल मुगमा क्षेत्र के द्वारा नव वर्ष उत्सव और वन भोज का आयोजन मैथन, गोगना के स्पोर्ट्स हॉस्टल के समीप किया गया ! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के मुगमा एरिया अध्यक्ष आगम राम ने की और मंच का संचालन रामजी यादव ने किया ! वहीं ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार नायक और यूनियन के महामंत्री सह निरसा विधानसभा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी का स्वागत दिलीप सिंह और रामजी यादव ने पुष्पगुच्छ और शॉल देकर किया ! कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत अरूप चटर्जी के द्वारा शॉल देकर किया गया ! महाप्रबंधक डी के नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन के सहयोग से ईसीएल को आगे ले कर जाना है यहां सब एक साथ मिल कर काम करे और सभी का साथ सहयोग मिलता रहे ! वही अरूप चटर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष वनभोज का आयोजन किया जाता है जिसमें मजदूर और मैनेजमेंट; सभी वर्ग के लोग उपस्थित होते हैं जिससे मजदूर और मैनेजमेंट के बीच एक समन्वय स्थापित होता है ताकि दोनों में समन्वय और तालमेल से प्रोडक्शन की मांग को पूरा किया जा सके ! इस कार्यक्रम में ईसीएल मुगमा एरिया के सभी पदाधिकारीगण और यूनियन के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कुमारडूबी कोलियरी शाखा के अध्यक्ष दिलीप सिंह और सचिव राम जी यादव के साथ-साथ सहयोग कर्मियों की अहम भूमिका रही है !

Related posts

आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना पहली प्राथमिकता होगी :उपायुक्त माधवी मिश्रा

admin

वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा

admin

चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment