धनबाद निरसा निरसा

मोटरसाइकिल चोरी मामले में दो गिरफ्तार ,7 मोटर साइकिल और एक पंजीयन प्लेट बरामद

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह


धनबाद(खबर आजतक) : पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गोविंदपुर थाना कांड संख्या32/23 दिनांक- 27/01/23,धारा 414/340 का उद्भेदन किया गया. पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडे के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया गया कि मोटरसाइकिल चोरी मामले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी क्षेत्र से जयदेव गोप (21वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है टीम द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार जयदेव गोप ने बताया कि वह अन्य साथियों के साथ मिलकर हाट बाजार एवं मेला से मोटरसाइकिल चोरी किया करता था साथ ही कुछ दिनों पूर्व मुर्गाबनी स्थित हाट बाजार से दो मोटरसाइकिल की चोरी की थी जिसमें से एक मोटरसाइकिल को मदन गोप (55 वर्ष), पिता स्वर्गीय महादेव गोप नूतन ग्राम, चिरकुंडा के हाथ विक्रय किया था वही गिरफ्तार जयदेव गोप के निशानदेही पर मदन गोप के घर से हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ साथ मदन गोप के घर से 6 मोटर साइकिल ओर बरामद हुई है बरामद कुल 07 मोटरसाइकिल के स्वामित्व के संबंध में अपराधकर्मियों के द्वारा कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया है इस कारण सभी मोटरसाइकिल को विधिवत जब्ती सूची में बनाकर जप्त किया गया है इसके अलावा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गेहरा स्थित ग्लोबल सिटी कैम्पस से एक पंजीयन प्लेट जिस पर पंजीयन संख्या JH10BD 8362 अंकित है को बरामद किया गया है ! बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है ! इस मामले के उद्भेद्न में टीम में अमर कुमार पांडे पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-01 धनबाद ,उमेश प्रसाद सिंह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोविंदपुर, पुलिस अवर निरीक्षक असलम अंसारी, अजय यादव, राजन अधिकारी के साथ-साथ सशस्त्र बल बल शामिल थे !

Related posts

पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, आसनसोल में छात्राओं और महिला कार्मिकों के लिए शौचालय परिसर का उद्घाटन

Nitesh Verma

डीडीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए सभी बीडीओ के साथ की ऑनलाइन बैठक

Nitesh Verma

मेडिकल संबंधित समस्याओं का हल न हुआ तो ईसीआरकेयू करेगा पूरे धनबाद मंडल में आंदोलन साथ ही मेडिकल विभाग को स्वयं ईलाज की जरूरत – मो ज़्याऊद्दीन

Nitesh Verma

Leave a Comment