Uncategorized

मोदी-अडानी की कालाबाजारी के खिलाफ़ राज्य के भाजपा मुख्यालय के समक्ष आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

नरेन्द्र मोदी अडानी की नौकरी करना छोड़ देश की जनता के लिए करें काम : देव नाथ सिंह

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आम आदमी पार्टी के झारखण्ड इकाई के द्वारा रविवार को संयोजक देव नाथ सिंह के नेतृत्व मे भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार यह विरोध प्रदर्शन देश भर मे पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ किया गया है। विदित हो कि नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर अडानी द्वारा देश के लाखों-करोड़ों रुपए का आजादी के बाद आज तक का सबसे बड़ा घोटाला के विरोध मे यह पर्दशन किया गया है जिसमे आम आदमी पार्टी के प्रदेश और जिला स्तर के सभी नेता और पदाधिकारी कार्यकर्त्ता और समर्थक हजारों कि संख्या मे उपस्थित थे।

”अडानी है भ्रष्टाचारी, मोदी कि है हिस्सेदारी।”
“मोदी अडानी कि कालाबाजारी, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी।”
“नरेंद्र मोदी होश मे आओ, जेपीसी से जाँच कराओ।”
“मोदी जी शर्म करो अडानी कि नौकरी करना बंद करो।”
“मोदी अडानी भाई भाई देश बेच कर खाई मलाई।”
आदि लिखी तखती ले कर आप कार्यकर्ता शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर उपस्थित प्रदेश संयोजक डी. एन. सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी आज देश कि जनता को छोड़कर अडानी का नौकरी करने मे लग गए है। पूरा देश मे युवा से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है और नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार दलाली करने मे लगे है जो देश के साथ धोखा है।

वहीं प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार ने कहा कि अभी देश मे मोदी अडानी कि सरकार चल रही है यह जनता के साथ धोखा है। नरेंद्र मोदी ने एक ब्यक्ति अडानी को सारे संसाधन देकर उसका दुनिया का दूसरे नंबर पर सबसे अमीर ब्यक्ति बना दिया। अडानी को नरेन्द्र मोदी ने कोयला दिया गैस दिया, बिजली दिया, पानी दिया, स्टील एयरपोर्ट दिया यानि जमीन से लेकर पताल तक जो कुछ भी मोदी के हाँथ मे था सब कुछ सौप दिया।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय भगत, ब्यास उपध्याय, हरि सिंह, नरेंद्र चौबे, सचिननंद पांडेय, प्रदेश ओमकार नाथ जायसवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी साईद अख्तर, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक पर की कार्रवाई

admin

तीन प्रमंडल में होने वाला चुनाव बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा संपन्न: चैंबर

admin

बोकारो : लॉ कॉलेज ने बीएएलएलबी व एलएलबी के छात्राओं को सम्मानित किया….

admin

Leave a Comment