झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

यशोदा देवी के समर्थन में अपार जनसमर्थन ने सुनिश्चित कर दिया झामुमो की हार: सुदेश महतो

नितीश_मिश्र

राँची/डुमरी(खबर_आजतक): आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के समर्थन में अपार जनसमर्थन ने झामुमो की हार सुनिश्चित कर दिया है। आगे 2024 के चुनावों में हार के लिए झामुमो और उसकी सरकार तैयार रहे।

सुदेश कुमार महतो की अगुवाई में शनिवार को निकाली गई पदयात्रा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी। सीमराडीह मोड़ से शुरू हुई यह पदयात्रा डुमरी, जामतारा, होते हुए इसरी बाजार रेलवे गेट पर सम्पन्न हुई। पाँच किमी की इस पदयात्रा में इसमें बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हुईं। बारिश भी उन्हें डिगा नहीं सकी।

इस दौरान सुदेश महतो ने उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि यह अपार जनसमर्थन डुमरी में होने वाले परिवर्तन का परिचायक है। डुमरी को विकास के पथ पर ले जाने के लिए यहां की जनता पदयात्रा में शामिल हुई है। यह उनलोगों का समर्थन, स्नेह और प्यार है, जिन्होंने पिछले 19 सालों से डुमरी में भय, भ्रम और भ्रष्टाचार को देखा और सहा है। और अब बदलाव के लिए लालायित है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर उतरा यह जनसैलाब ठग, झूठ और फरेब के सहारे चल रही सरकार के खिलाफ आक्रोश की गवाही दे रहा है।

उन्होंने सरकार के मंत्रियों और सत्तारूढ़ दलों के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि 8 तारीख को एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी की जीत के साथ पूरे राज्य में बदलाव की लहर चलेगी जो सत्ता को जड़ से उखाड़ फेंकेगा।

70 पंचायतों में जनसभाएँ की

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 70 पंचायतों का उन्होंने दौरा कर सभाएं की है। जनता से हमारा सीधा जुड़ाव सत्तारूढ दलों को खटकता रहा है, लेकिन यह जुड़ाव उन्हें भारी पड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने प्रचार से पहले ही तय किया है कि यह चुनाव मंच से नहीं पंच के बीच से लड़ेंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। जाहिर है वोट में उन्हीं पंचों की ही चलेगी।

अगले 48 घंटे तक बूथ और वोट की पहरेदारी करें कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि पूरे प्रचार के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं को डराकर-धमकाकर जनता का समर्थन हासिल करने की तमाम कोशिशें विफल होने के बाद अब झामुमो वाले वोट खरीदने का आखिरी दाँव चलेंगे। एक- एक गांव, बूथ की मजबूती से पहरेदारी करनी है। आम जनता को उन्होंने पहले ही मंत्र दिया हैरू ष्चुपचाप केला छाप, कोई वोट छूटे नहीं और किसी का वोट लूटे नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव उस सरकार के खिलाफ है, जिन्होंने जनता का विश्वास तो लिया लेकिन जनता की सेवा कभी नहीं की। 19 साल तक डुमरी में राज करने वालों ने इस क्षेत्र के विकास के बारे में कभी नहीं सोचा।

Related posts

जमीन के मामले से खुद को दूर रखें पुलिस अधिकारी : डीजीपी

admin

बोकारो : सेक्टर नौ कुलिंग पौंड दुर्गा पूजा का हुआ भूमि पूजन

admin

निजी विद्यालयों की समस्यायों को आज कैबिनेट की बैठक में रखूँगा: सत्यानन्द भोक्ता

admin

Leave a Comment