झारखण्ड राँची राजनीति

यह अपने सहयोगियों को हर्षित करने वाला बजट: आदित्य

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश आम बजट पर प्रोफेशनल्स काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गरीबों को मिला सब्सिडी, अमीरों को मिला रिबेट, मीडिल क्लास टीवी देखो, आपको मिला डिबेट। भारत एक कृषिप्रधान देश है, कृषि संबंधित कोई बजट नहीं है, मनरेगा का जिक्र नहीं है। झारखण्ड में भी हमारा बाबाधाम है, देवडी, रजरप्पा मंदिर है, टूरिज्म पर कोरिडोर बन सकता था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव के पहले बड़े-बडे योजनाएँ लेकर आए थे भगवान बिरसा मुंडा के धरती पर। झारखण्ड पर ट्राइबल इकॉनोमी पर क्यों नहीं बात किया गया। एक पैकेज बनना था।

उन्होंने आम बजट पर आगे कहा कि यह कुर्सी बचाओ बजट है, अपने सहयोगियों को खुश करने का बजट है। कुछ प्रतिशत काँग्रेस मेनिफेस्टो से लिया गया है कुछ पूंजीपतियों को खुश करने के लिए बजट है अबकी बार बाजी मारा है आंध्रा और बिहार। इस लिहाज से आंध्रा और बिहार का बजट है। आने वाले समय में एक मजबूत देश कैसे बने यह बहुत ही चुनौती है। हम सब मिलकर देश निर्माण के लिए काम करना चाहिए। हम सभी व्यापारी को ट्रेड्स को पूँजीपतियों के सोच के साथ आगे बढिए और देश को सशक्त बनाएँ।

Related posts

बोकारो : चास में हनुमत महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

Nitesh Verma

जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, विभिन्न दलों के नेताओं ने थामा आजसू का दामन

Nitesh Verma

प्रहरी मेला : भावी पीढी के बेहतर भविष्य को जरूरी है वन-पर्यावरण का संरक्षण : लक्ष्मण

Nitesh Verma

Leave a Comment