झारखण्ड राँची राजनीति

यह आयोजन युवा काँग्रेस की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: इशिता सेढ़ा

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भारतीय युवा कॉंग्रेस के स्थापना दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को झारखंड प्रदेश युवा कॉंग्रेस कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा मोराबादी स्थित शगुन बैंक्वेट हॉल में यूथ एक्सीलेंस अवॉर्ड का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, राँची महानगर कॉंग्रेस के अध्यक्ष कुमार राजा, युवा काँग्रेस की प्रदेश प्रभारी इशिता सेढा, युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, आर्मी स्कूल के शिक्षक साबिर हुसैन, नृत्य प्रशिक्षक विपुल नायक आदि ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम का संचालन झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मेहुल प्रसाद ने किया।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही युवा काँग्रेस के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। भारतीय युवा काँग्रेस के स्थापना दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के इस खास मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी समाज के कलाकारों समेत कई समाज में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने अपने संबोधन में भारतीय युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका और आदिवासी समाज के योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करें।

इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और आदिवासी संस्कृति की विविधता और समृद्धि का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समाज में आदिवासी समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके सम्मान में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी की।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह कला एवं संस्कृति विभाग की चेयरमैन अंशु तिवारी ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रभारी इशिता सेढा ने कहा कि यह आयोजन झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और सभी उपस्थित लोगों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।

इस कार्यक्रम में युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक सत्यप्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष आफ़ताब आलम, उज्जवल प्रकाश तिवारी, सौरभ अग्रवाल, प्रदेश महासचिव मेहुल प्रसाद, शदाब खान, फहद खान, प्रियंका सिसोदिया, विक्की ठाकुर, जमील अख्तर, जिला सह प्रभारी शायलेन, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गौरव सिंह, काँके विधानसभा अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह, राँची विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष दीपक साव, अब्दुल रहमान आदि शामिल हुए।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर अनुबंध कर्मी र्बैठे धरना में

admin

गोमिया के युवक का गूगल लन्दन मे सलेक्शन,सवा करोड़ का मिला पैकेज

admin

हमारा प्रयास होना चाहिए कि आम जनता को सुलभता से न्याय मिले : पंकज श्रीवास्तव

admin

Leave a Comment