राँची

यह बजट राज्यहित व जनहित के लिए सराहनीय : डॉ मनोज कुमार

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह महासचिव डॉ मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पेश बजट आम आवाम के लिए राज्यवासियों के लिए राज्यहित में जनहित में सर्वमान्य एवं सराहनीय बजट है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बधाई के पात्र है कि झारखंड सरकार जनहित में सर्वमान्य बजट पेश किया है जो सभी वर्गो के लिए हितकारी और लाभप्रद साबित होगा।

 इस बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हो या शिक्षा के क्षेत्र के लिए हो या फिर आँगनबड़ी में कार्य कर रही सेविका या सहायिका के मानदेय बढ़ाने का मामला हो या 800 नए आँगनबाड़ी केंद्र खोलने का पेश बजट हो सभी के लिए लाभकारी होगा।

विशेषकर बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने का मामला हो सरकार ने सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है जो जनहित के लिए वरदान साबित होगा।

Related posts

10 को हैदरनगर में चिराग पासवान व 11 को हुसैनाबाद में योगी आदित्यनाथ की जनसभा, फूँकेंगे चुनावी विगुल

admin

रांची विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर ‘गुरुवंदन पर्व’ मनाया गया

admin

राज्य का हर व्यक्ति सरकार के गलत निर्णयों से दुःखी : सुदेश महतो

admin

Leave a Comment