झारखण्ड लोहरदगा

यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा के साथ नहीं करें लापरवाही : डॉ ताराचंद

सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जागरूकता रथों को उपायुक्त ने दिखायी हरी झंडी, लोगों की अपील

मीर उबैद उल्लाह

लोहरदगा (ख़बर आजतक) : उपायुक्त डॉ ताराचंद ने शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत दो जागरूकता रथों को समाहरणालय परिसर से आमलोगों में जागरूकता हेतु रवाना किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत 31 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसके माध्यम से आम लोगों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला में सड़क सुरक्षा अंतर्गत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमित रूप से लोगों से अपील की जा रही है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट जरूर पहनें। ट्रिपल राईड ना करें। शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाएं। वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें।

उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2025 में अप्रैल से दिसंबर माह तक यातायात संबंधित उल्लंघन में लोहरदगा जिला में 37 लाख रूपए जुर्माना वसूला गया। बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों का लाइसेंस भी रद्द किया गया। मोडिफाइड मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। ये सभी जांच आनेवाले समय में नियमित रूप से जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली गयी।

अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी जया संखी मुर्मू, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रमोद दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर व अन्य उपस्थित थे।

Related posts

प्रिय रंजन ने संभाला बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी का पदभार

admin

जीजीएसटीसी बोकारो में आईएसटीई फैकल्टी कन्वेंशन 2025 का शुभारंभ

admin

सहारा समूह में निवेशीत पैसा को वापस दिलवाने को लेकर गोमिया में जोरदार प्रदर्शन

admin

Leave a Comment