झारखण्ड राँची राजनीति

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए लोग सफेद लाइन अनुशासन का कड़ाई से करें पालन : मुकेश पाण्डेय

शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी प्रतिबद्धता : हारिस बिन जमां

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर शनिवार को चैम्बर भवन में ट्रैफिक एसपी और झारखण्ड चैम्बर की बैठक हुई। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने कहा कि राजधानी में जाम की बढ़ती समस्या के कारण व्यापार तो बाधित हो ही रहा है, आवागमन करना भी मुश्किल हो गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतू सदस्यों ने शहर के मुख्य चौराहों पर यलो लाइन मार्क कर नो पार्किंग जोन चिन्हित करने, रफ ड्राइविंग को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने, ऑटो रिक्शा को चौराहों पर रोकने पर प्रतिबंध लगाने, ट्रॉफिक नियंत्रण के लिए विशेष उडन दस्ता का प्रावधान करने, हेवी ट्रॉफिक क्षेत्रों में सुचारू ट्रैफिक हेतु विशेष जिम्मेवारी के साथ विशेष पदाधिकारी की नियुक्ति सुनिष्चित करने, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा स्टैंड चिन्हित करने, ट्रैफिक जाम की सूचना देने के लिए व्हाट्सप ग्रुप का गठन करने का सुझाव दिया गया।

वहीं उप समिति चेयरमेन मुकेश पाण्डेय ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जरूरी है कि लोग सफेद लाइन अनुशासन का कड़ाई से पालन करें और सडकों को अतिक्रमण मुक्त रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखना केवल प्रशासन की ही जिम्मेवारी नहीं, हम सभी की भी है, शहरवासी इसमें अपना अपेक्षित सहयोग दें।

सह सचिव रोहित पोद्दार ने ट्रैफिक, नगर निगम और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधित्व से एक को ऑर्डिनेशन कमिटी का गठन करने का सुझाव दिया। यह भी कहा कि अपर बाजार की यातायात समस्या के समाधान हेतु यथाशीघ्र बकरी बाजार में दो पहिया वाहनो के लिए पेड़ पार्किंग की सुविधा विकसित की जाए।

ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने सभी बिन्दुओ पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर उन्होंने ट्रैफिक को स्मूद करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया। यह भी कहा कि राँची में चार नये अतिरिक्त ट्रैफिक थाना का निर्माण जल्द किया जायेगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों के साथ होनेवाले दुर्वव्यवहार की मिली शिकायतों पर भी उन्होंने संज्ञान लेने के लिए आश्वस्त किया। यह भी कहा कि सोमवार को अपर बाजार विजिट करके पार्किंग व्यवस्था का निरिक्षण किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करना मेरी प्रतिबद्धता है जिसमे सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।

इस बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ललित केड़िया, उप समिति चेयरमेन मुकेश पाण्डेय, सदस्य अनीश सर्राफ, शशांक भारद्वाज, जस्वीदर सिंह, किशन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल सीआरएम-3 के एचडीजीएल में बना नया रिकॉर्ड

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

बोकारो : एपेक्स अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,लोगो ने बढ-चढकर किया सहयोग

admin

Leave a Comment