राँची

यादव महासभा का महाजुटान 22 को देवघर में : संजय यादव

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): गोड्डा के पूर्व विधायक व यादव महासभा के प्रदेश संयोजक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट के माँग को लेकर यादव महासभा का महाजुटान देवघर में रविवार को होगा जिसमें संथाल परगना के साथ ही साथ पूरे झारखंड से जुटेंगे और भारत सरकार से माँग रखेगे कि केंद्र सरकार यथाशीघ्र अहीर रेजिमेंट का गठन करें। यदि केंद्र सरकार यादव महासभा की माँग को नही माना और यथाशीघ्र गठन नहीं होगा तो यादव महासभा पूरे राज्य स्तर पर जोरदार आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी पूर्ण जबाबदेही केंद्र सरकार की होगी।

अहीर रेजिमेंट की माँग वर्षो पुरानी है किन्तु सरकार ने गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जिसके कारण यह माँग लंबित है। देश के लिए कइयों ने जान की बाजी लगाकर देश सेवा करते रहे है। आजादी के बाद कई रेजिमेंट बनाए गए लेकिन यह माँग लंबित है।

Related posts

सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान अथलीट मीट 2024-25

admin

राँची शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता कार्य दिवस के दिन बिजली संबंधी किसी भी विपत्र के जमा कर सकते है शिकायत संबंधी आवेदन: डीएन साहू

admin

रांची: संत ज़ेवियर कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाई, सुसाइड नोट बरामद

admin

Leave a Comment