नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): गोड्डा के पूर्व विधायक व यादव महासभा के प्रदेश संयोजक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट के माँग को लेकर यादव महासभा का महाजुटान देवघर में रविवार को होगा जिसमें संथाल परगना के साथ ही साथ पूरे झारखंड से जुटेंगे और भारत सरकार से माँग रखेगे कि केंद्र सरकार यथाशीघ्र अहीर रेजिमेंट का गठन करें। यदि केंद्र सरकार यादव महासभा की माँग को नही माना और यथाशीघ्र गठन नहीं होगा तो यादव महासभा पूरे राज्य स्तर पर जोरदार आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी पूर्ण जबाबदेही केंद्र सरकार की होगी।
अहीर रेजिमेंट की माँग वर्षो पुरानी है किन्तु सरकार ने गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जिसके कारण यह माँग लंबित है। देश के लिए कइयों ने जान की बाजी लगाकर देश सेवा करते रहे है। आजादी के बाद कई रेजिमेंट बनाए गए लेकिन यह माँग लंबित है।