झारखण्ड राँची

युवाओं को राज्य सरकार नहीं देना चाहती नौकरी, उनके साथ कर रही है मजाक : विजय शंकर नायक

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : युवाओं को राज्य सरकार नहीं देना चाहती नौकरी, उनके साथ कर रही है मजाक उपरोक्त बातें जेपीएससी (झारखण्ड लोक सेवा आयोग) का पेपर लीक होने पर अपनी प्रतिक्रिया में संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने प्रेस बयान जारी कर ये बातें कहीं है। उन्होंने रा यह भी कहा कि जेपीएससी परीक्षा की क उच्चस्तरीय जांच उच्च न्यायालय के ने निगरानी में भारतीय प्रशासनिक सेवा नो एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी की एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर क जांच हो और दोषी अभिलंब गिरफ्तार न किया जाए। नायक ने आगे कहा कि राज्य के लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य के अंधकारमय हो गया है। आज से डेढ़ ए महीने पहले भी जेएसएससी परीक्षा का वं पेपर लीक हुआ था उसके बाद भी न सरकार की कुम्भकर्णी निद्रा नहीं टूटी। का संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी मुख्यमंत्री नी झारखण्ड सरकार से मांग करती हैं कि को अभ्यर्थियों के उम्र सीमा में कम से कम 10 वर्षों की छूट दी जाय तथा साथ में

मुआवजा राशि भी दी जाय। बार- बार पेपर लीक होने से राज्य के युवाओं का राज्य सरकार के प्रति भरोसा और उम्मीदें टूट रही है और इसको लेकर युवाओं में मे राज्य सरकार के प्रति आक्रोश और गुस्सा है और इस आक्रोश का प्रभाव/असर आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनावों मे इण्डिया महागठबंधन को भोगना पड़ेगा । नायक ने यह भी कहा कि सरकार इस परीक्षा को तत्काल स्थगित करें और इसकी जांच एक माह के अंदर करा के जांच का फलाफल सार्वजनिक किया जाए ताकि युवाओं का भरोसा और उम्मीदें बरकरार रह सकें।

Related posts

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण

admin

गठबंधन में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, वार्ता जारी: संजय झा

admin

ईसीएल के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी, ‘सिंदूर पार्क’ का उद्घाटन किया

admin

Leave a Comment