रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): बड़ी संख्या में बुधवार को युवाओं ने राँची विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के आवासीय कार्यालय पहुँचकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में सम्मिलित कराया।
इस शुभ अवसर पर सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कार्यों से प्रभावित होकर युवा बड़ी संख्या में लगातार झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है।
इस अवसर पर कुमार अनिमेश के नेतृत्व में -सागर उपाध्याय, शिवांशु कुमार, उमेश कुमार सिंह, रोहित कुमार राय, गौरव कुमार, मनजीत कुमार, आकाश कुमार, सत्यम कुमार चौधरी, अविनाश यादव, बेक कुमार, शुभम चौधरी, अजय, सोहन यादव, रोहित यादव, यश राज, उमेश कुमार सिंह, समीर राज, मनदीप कुमार, आकाश कुमार, मनजीत कुमार, दीप गुप्ता, सुजीत, अमित कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू कुमार, नितेश कुमार, विवेक घोष, आयुष घोष, प्रकाश सिंह, राजेश कुमार, कुलदीप कुमार, आर्यन मींज, शुभम, अभिषेक, सचिन, सुबोध कुमार, अतुल कुमार दास, अनुज कुमार, साहिल कुमार और आनंद भगत आदि युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा।
इस कार्यक्रम को सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, अमित माजी आदि का योगदान रहा ।