झारखण्ड राँची राजनीति

युवा आजसू राँची जिला (ग्रामीण) प्रतिनिधि सम्मेलन सम्पन्न

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित युवा आजसू राँची जिला ग्रामीण प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा कि युवा आजसू के सभी पदाधिकारी आने वाले दिनों में न सिर्फ खुद को सवारेंगे बल्कि राज्य के भविष्य को संवारने का नेतृत्व भी करेंगे। युवा आजसू के सभी साथी जनता के हक हकूक के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें और निर्भीक होकर सत्ता परिवर्तन के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहें।

इस सम्मेलन में राँची के विभिन्न प्रखण्डों और पंचायतों के युवा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपने पद की शपथ ग्रहण की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास युवाओं के विकास को लेकर कोई मापदंड नहीं है। अनुबंध कर्मियों से समान काम, समान वेतन, समान अवसर का वादा हो या युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने की घोषणा सभी मुद्दों पर सरकार अपनी जुबान से पलट गई है। इन्होंने सभी को छला है और अपने किए वादों को पूरा न कर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को धूमिल किया है।

युवाओं का हक केवल वोट करना नहीं बल्कि जवाबदेह नेता तैयार करने का दायित्व भी उन पर है। युवा आजसू के सभी पदाधिकारी गांव की चौपाल में बैठकर जनता को सरकार की वादाख़िलाफियों से अवगत कराएँ। नौजवानों के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य में एक बेहतर वातावरण तैयार करना हमारा संकल्प। यह समय राज्य में नए परिणाम और नए विश्वास को स्थापित करने का है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर साल पाँच लाख रोजगार देने का वादा किया था, इस संबंध में कुछ भी काम नहीं हुआ है। युवाओं को सिर्फ धोखा दिया गया है। युवा हमारे राज्य और देश के भविष्य निर्माता है। वह राज्य के युवाओं के साथ छल कर रहे हैं। उनके इस छल को समझना होगा।

राँची के युवा आजसू के साथियों द्वारा किया हुआ संघर्ष पूरे राज्य में एक विचार के रुप में जाएगा और इससे पूरे राज्य में बदलाव की लहर जागृत होगी। इस परिवर्तन के लिए सभी पदाधिकारी जमीनी स्तर पर जनता के बीच अपनी सक्रियता को सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत, पूर्व डीआईजी संजय रंजन, केन्द्रीय सचिव जितेंद्र सिंह, युवा जिला प्रभारी आतिश महतो, युवा संयोजक गदाधर महतो, युवा संयोजक जब्बार अंसारी, युवा संयोजक अमित कुमार, अमित महतो, युवा प्रदेश संयोजक युवा गौतम सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

डोरंडा के भूसुर नदी से पुलिस ने एक युवक का किया बरामद

admin

एसबीयू बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय

admin

रोटरी का जादू सर्वश्रेष्ठ सेवा की देता प्रेरणा : अजय छाबड़ा

admin

Leave a Comment