बोकारो (ख़बर आजतक): रविवार को युथ इंटक के बोकारो स्थित कार्यालय में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ जी संजीवा रेड्डी का जन्मदिन मनाया गया | मीटिंग में प्रदेश में युवा इंटक को और कैसे मजबूत किया जाए तथा मजदूरों के हो रहे शोषण को रोकने की रूप रेखा पर विचार विमर्श हुआ |मीटिंग में आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई की कैसे मजदूर सम्बन्धी चुनौतियों को चुनावों के केंद्र में लाया जाए |सम्बोधन में झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रवि चौबे ने रेड्डी साहब को मुबारकबाद दी और सबने ये कामना किया किया उनका आशीर्वाद हमेशा सबको मिलता रहे | साथी में संगठन में नए सदस्यों का स्वागत किया गया और नए तौर तरीके से मजबूती के साथ संगठन के कार्य शैली पर काम करने का प्रारूप रखा गया ल इस आयोजन में राष्ट्रीय सचिव राहुल प्रभात, अंजनी, अब्दुल्ला अंसारी, ज़ाहिर, सुशांतो साहू, सरवर आलम, विश्वनाथ मरांडी, सरवर आलम, बिलाल, अद्वैत, अथर्व, अनंत लाल, चोलेश्वर महतो, मधुसूदन और भारी संख्या में बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, रांची के मजदूर और कर्मचारी सम्मिलित हुए |
