Uncategorized झारखण्ड धनबाद

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आयोजित किया मेगा रिटेल एक्स्पो कार्यक्रम

धनबाद (ख़बर आजतक) : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद द्वारा मेगा रिटेल एक्स्पो कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को प्रभातम मॉल में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैजनाथ सिंह अंचल प्रमुख,अंचल कार्यालय रांची रहे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद की क्षेत्र प्रमुख दीपमाला लकड़ा द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित ग्राहकों, बैंक के साथ जुड़े बिल्डरों और कार डीलरों का स्वागत कर बैंक में चल रहे विभिन्न रीटेल उत्पादों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।मुख्य अतिथि बैजनाथ सिंह अंचल प्रमुख,अंचल कार्यालय रांची ने उपस्थित सभी सम्मानित ग्राहकों को संबोधित करते हुए उन्होने आश्वस्त किया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सदैव उत्कृष्ट सेवा के लिए आपके साथ जुड़ा है।उन्होने बैंक द्वारा चलाये गए मानसून धमाका योजना के बारे में बताते हुए कहा कि बैंक द्वारा विभिन्न रिटेल ऋण योजनाओं से संबन्धित योजना चलाया गया है जिसका लाभ सभी सम्मानित ग्राहक बंधुओं को लेना चाहिए।इस कार्यक्रम में बैंक के ग्राहकों को विभिन्न रिटेल ऋण योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति पत्र बैंक अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।मेगा रिटेल एक्स्पो कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद के दोनों उपक्षेत्र प्रमुख क्रमशः उमेश चन्द्र,ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य प्रबन्धक उमेश कुमार, पी एन राय,अजय कुमार, सोनल गौतम,एमएलपी प्रमुखआनंद कुमार,धनबाद शहर स्थित शाखाओं के शाखा प्रमुख अमित कुमार,दीपक कुमार,अनिल कुमार,अरविंद कुमार सिंह, चन्द्रशेखर कुमार,कृष्ण कुमार समेत अन्य स्टाफ सदस्य तथा बैंक से जुड़े बिल्डर, कार डीलर और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। रिटेल लोन पॉइंट धनबाद प्रमुख प्रवीण सिन्हा द्वारा उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

Related posts

चंद्रपुरा के प्रवासी मजदूर धर्मदेव तुरी की मुम्बई में मौत

Nitesh Verma

“आदित्य विक्रम आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत वार्ड 29 के आमलोगों से मिले आदित्य, कहा – “आपके समस्याओं को लेकर जल्द नगर आयुक्त से मिलूँगा”

Nitesh Verma

निफ्ट निदेशक संग चैंबर पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न, प्रदेश में टेक्सटाइल व फैशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखण्ड में निफ्ट की जरूरत और संभावनाओं पर हुई वार्ता

Nitesh Verma

Leave a Comment